सीकर में गांव को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:ग्रामीण बोले- चुनाव का बहिष्कार करेंगे, प्रदर्शन किया
सीकर में गांव को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:ग्रामीण बोले- चुनाव का बहिष्कार करेंगे, प्रदर्शन किया

सीकर : राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नगरीय निकायों के सीमा विस्तार का विरोध होना शुरू हो गया है। शुक्रवार को सीकर जिले की लोसल नगरपालिका की निकटवर्ती ग्राम लोसल छोटी में ग्रामीणों ने आमसभा कर विरोध जताया और चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

विरोध-प्रदर्शन किया
बता दें कि लोसल नगरपालिका क्षेत्र का भी सीमा विस्तार किया जा रहा है। जिसके तहत लोसल नगरपालिका क्षेत्र में निकटवर्ती छोटी लोसल ग्राम पंचायत को शामिल किया जा रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने छोटी लोसल गांव के मुख्य चौक में सभा की तथा लोसल छोटी ग्राम पंचायत को नगरपालिका में शामिल करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के लोग पंचायत में खुश हैं। लोसल नगरपालिका क्षेत्र में शामिल नहीं होना चाह रहे हैं। बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां अपना स्वार्थ साधने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाकर ग्राम पंचायत को नगरपालिका में शामिल करवाना चाह रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ग्राम पंचायत को लोसल नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा और मतदान का भी बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।