[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीनी कब्जे के विवाद को लेकर 0055 ग्रुप ने दिया वारदात को अंजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जमीनी कब्जे के विवाद को लेकर 0055 ग्रुप ने दिया वारदात को अंजाम

गाड़ियों में आए बदमाशों नेे घर में की तोड़फोड़, युवक को गाड़ी में डालकर ले गए, हाथ-पैर तोड़ कर पटका

नवलगढ़ : नवलगढ़ थानाक्षेत्र के गांव ढाका की ढाणी में पांच-छह गाड़ियों में सवार होकर आए दस-पंद्रह लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर युवक को गाड़ी डालकर ले गए और फिर सरियों से हाथ-पैर तोड़कर झाझड़ रोड पर पटक गए। मारपीट में घायल युवक का सीकर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बदमाशों ने प्लाट मालिक के साथ मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।
बदमाशों ने प्लाट मालिक के साथ मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।

बताया जा रहा है कि भूखंड विवाद को लेकर 0055 ग्रुप से जुड़े आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार ढाका की ढाणी निवासी धर्मेंद्र पुत्र प्यारेलाल ने सीकर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया है कि गुरुवार सुबह 11 बजे वह अपने घर पर कमरे में सो रहा था। तभी पड़ौस के चाचा सुरेन्द्र का फोन आया और पूछा कि तुहारे घर पर इतनी गाड़ियां क्यों आई हुई हैं। इस पर उसने बाहर जाकर देखा तो पांच कैंपर व एक पिकअप खड़ी थी। रामदेवरा मंदिर के पीछे, नवलगढ़ निवासी बंटी उर्फ गजेन्द्र पुत्र बजरंगलाल ने अपनी कैंपर गाड़ी से घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया और 10-15 लोग अंदर घुस गए। इसके बाद ढाका की ढाणी निवासी शिवांशु ढाका पुत्र डालचंद ढाका ने कमरे के दरवाजे पर पाइप मारा तो पीड़ित ने जब दरवाजा खोला तो शिवांशु ने उसके सिर में सरिए से चोट मारी। डर के मारे जब वह कमरे के अंदर घुस गया तो शिवांशु, विकास पुत्र बजरंगलाल, अमित मील, संजय धींवा निवासी सुरजनपुर समेत 3-4 अन्य युवक जिन्हें नाम नहीं जानता, सभी के हाथों में सरिए थे। विकास ने बेड पर रखे 40000 रुपए उठाकर जेब में डाल लिए। इन सभी आरोपियों ने पूरे घर में तोड़फोड़ की और उसे उठाकर कैंपर में डाल लिया। इस कैंपर को संजय धींवा चला रहा था। कैंपर पर 0055 ग्रुप लिखा हुआ था। यह कैंपर संदीप रणवां की थी। अन्य गाड़ियों पर नंबर नहीं थे। आशीष भाबू निवासी भैरूपुरा ने गाटर लगी पिकअप से घर की चारदीवारी तोड़ दी। इसके बाद यह सभी लोग पीड़ित को गाड़ी में डालकर कृषि मंडी के पास एक खेत में ले गए। वहां पर शिवांशु ढाका, अमित, संजय धींवा, विकास रामदेवरा, युवराज राजपूत निवासी डूंगरगढ़, बीकानेर, बंटी शेखावत निवासी कुशलपुर, सीकर, अनुराग भाबू, मनोज जांगिड़ कुडली ने लोहे के सरियों से उसके दोनों पैर तोड़ दिए। बाद में आरोपियों के साथ साथ 5-7 अन्य लोगों ने उसे गाड़ी के डाला में डालकर खटीकन प्याऊ झाझड़ रोड पर पटक कर भाग गए।

बदमाशों ने प्लाट मालिक के साथ मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।

11 नामजद सहित डेढ़ दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कराया

इस मामले में पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर नवलगढ़ के रामदेवरा मंदिर के पीछे रहने वाले हिस्ट्रीशीटर गजेंद्र उर्फ बंटी जाट, ढाका की ढाणी के शिवांशु ढाका, सुरजनपुरा (गोठड़ा) के विकास जाट, अमित मील व संजय धीवा, नवलगढ़ के संदीप रणवा, भैरूपुरा (सीकर) के आशीष भामू, डूंगरगढ़ के युवराजसिंह राजपूत, कुशलपुरा (दादिया) के बंटी शेखावत, कुड़ली (सीकर) के अनुराग भामू व मनोज जांगिड़ सहित पांच सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बदमाशों ने पीड़ित धर्मेंद्र को बेरहमी से पीटा। उसके दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद उसे खटीकन प्याऊ के पास पटक गए। घायल धर्मेंद्र ने किसी तरह अपने परिवार को सूचित किया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल नवलगढ़ लाया गया और बाद में उसे सीकर रेफर कर दिया गया। सीकर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा

घर के सदस्यों ने खिड़की से बदमाशों का वीडियो बनाया। एक बदमाश ने सरिए से वीडियो बना रहे सदस्य पर हमले की कोशिश की।
घर के सदस्यों ने खिड़की से बदमाशों का वीडियो बनाया। एक बदमाश ने सरिए से वीडियो बना रहे सदस्य पर हमले की कोशिश की।

तीन आरोपियों पर इनाम घोषित

घटना के बाद डीआइजी शरद चौधरी ने डिप्टी नवलगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी पर 10 हजार, शिवांशु पर पांच हजार व विकास पर 2500 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

पैर तोड़ने के बाद बदमाश युवक को वहीं फेंक गए। जिसे नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पैर तोड़ने के बाद बदमाश युवक को वहीं फेंक गए। जिसे नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भूखंड का विवाद सामने आया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धर्मेंद्र और मुख्य आरोपी बंटी उर्फ गजेन्द्र के बीच एक भूखंड को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। विवादित भूखंड नवलगढ़ कस्बे के गणेशपुरा मोहल्ले में बताया जा रहा है।

आरोपी बंटी और कुछ अन्य ने दिसंबर में भी एक प्लाट का गेट कैंपर से तोड़ा था।
आरोपी बंटी और कुछ अन्य ने दिसंबर में भी एक प्लाट का गेट कैंपर से तोड़ा था।

Related Articles