नीमकाथाना में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू:सीकर में होगा जिलास्तरीय समारोह, छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुटे
नीमकाथाना में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू:सीकर में होगा जिलास्तरीय समारोह, छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुटे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला निरस्त होने के कारण इस बार जिलास्तरीय समारोह सीकर में होगा, जबकि नीमकाथाना में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समारोह की तैयारियों के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुटे हैं। प्रतिभागियों के चयन के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों, खिलाड़ियों, प्रतिभाशाली छात्रों के साथ-साथ शहीद वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इससे पहले उपखंड कार्यालय में सुबह 8:15 बजे और एसडीएम कार्यालय पर 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह से पूर्व एडीएम भागीरथ साख नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रशासन ने समारोह की सफल आयोजन के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं। इसमें राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए पुलिस गार्ड, स्टेडियम की व्यवस्था, मंच सज्जा, टेंट-कुर्सियां, ध्वनि व्यवस्था, परेड-मार्च पास्ट, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकियां, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और मिठाई वितरण जैसी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।