मेघपुर के ईंटभट्ठा मालिक को कठोर सजा की मांग, अंबेडकर समिति और सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
मेघपुर के ईंटभट्ठा मालिक को कठोर सजा की मांग, अंबेडकर समिति और सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
सूरजगढ़ : पचेरी थाना क्षेत्र के ग्राम मेघपुर में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ हुए जातिगत अत्याचार और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ अंबेडकर समिति और सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति, सूरजगढ़ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम प्रेषित किया गया।
ज्ञापन से पहले तहसील कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मेघपुर के ईंटभट्ठा मालिक के भट्ठे को सीज करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभा में पूर्व प्रिंसिपल मोतीलाल डिग्रवाल, एडवोकेट अजय जडेजा, फूलचंद फुलवारिया, हरिराम महरिया और संदीप गोठवाल ने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार किया।
वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अत्याचार सरकार की विफलता को दर्शाते हैं। उन्होंने सरकार पर सत्ता लोलुपता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जनता को केवल बेरोजगारी और उत्पीड़न देने का काम कर रही है।
बामसेफ के हरिराम महरिया ने कहा कि भट्ठा मालिक ने जातिगत भेदभाव की मानसिकता से पीड़ित व्यक्ति को केवल मटके से पानी पीने पर रातभर बंधक बनाया, बेरहमी से पीटा और जातिसूचक गालियां दीं। इतना ही नहीं, पीड़ित के परिजनों से जबरन एक लाख रुपये भी वसूले। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना अधिकारी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में थाना अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई।
सर्व समाज ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर ईंटभट्ठा मालिक का भट्ठा सीज करने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में संदीप गोठवाल, रामचंद्र सेन, रामकुमार सौकरिया, राधेश्याम चिरानिया, प्रभु दयाल बावरिया, गोपी राम सौंकरिया, जीवनराम चांवरिया, विद्याधर नेहरा, मुकेश चंदेलिया, धर्मपाल श्योराण और ओमप्रकाश सेवदा सहित अन्य लोग शामिल रहे।