पशु चिकित्सा सुविधाओं की कमी से परेशानी:21 किमी दूर जाना पड़ता है हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग
पशु चिकित्सा सुविधाओं की कमी से परेशानी:21 किमी दूर जाना पड़ता है हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में स्थित ढाणी पाँचेरा गांव में पशु चिकित्सा सुविधाओं की गंभीर कमी सामने आई है। यहां के करीब 1000 परिवार, जो मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं, पशु चिकित्सा सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। स्थानीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप सारण ने इस मुद्दे को लेकर राज्य पशुपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम को अवगत कराया है।
ढाणी पांचेरा से 21 किलोमीटर की दूरी तक कोई पशु चिकित्सालय नहीं है। इस कारण न केवल पशुओं को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, बल्कि कई मामलों में पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है। यह समस्या केवल एक गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि कानडवास, खेजड़ा, ढाणी दूढगीर और डालवान जैसे आसपास के गांवों में भी पशु चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है।
स्थानीय विकास समिति ने मौजूदा पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को पशु स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की मांग की है। इस उन्नयन से न केवल ढाणी पांचेरा के निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के गांवों के पशुपालकों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।