[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जंगली जानवर के हमले में दो बकरियों की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जंगली जानवर के हमले में दो बकरियों की मौत

जंगली जानवर के हमले में दो बकरियों की मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : ग्राम पंचायत झाझड़ के खड़क सिंह की ढाणी में जंगली जानवर ने दो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। यह घटना महेंद्र सैनी के घर के पास स्थित बाड़े में घटी, जहां दोनों बकरियां बंधी हुई थीं।

सुबह जब महेंद्र सैनी के घरवाले बकरियों का दूध निकालने गए, तो उन्हें बकरियों की लाशें बाड़े में पड़ी मिलीं। बकरियों की हालत देखकर घरवालों का कलेजा कांप गया, क्योंकि जंगली जानवर ने दोनों बकरियों को बेरहमी से मारा था। इसके बाद तुरंत ही इस घटना की जानकारी सरपंच व ग्रामीणों को दी गई ।

जंगली जानवर के हमले ने क्षेत्रवासियों में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। कई लोग यह मान रहे हैं कि जंगली जानवरों के कारण अब पशुधन को खतरा पैदा हो गया है। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

इस घटना के बाद सरपंच रामस्वरूप सैनी और अन्य ग्रामीण भी जंगली जानवरों के हमले को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए, तो भविष्य में और भी नुकसान हो सकता है।

वन विभाग द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है, और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगली जानवरों से सतर्क रहें और अगर किसी प्रकार का हमला हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इस घटना के बाद से क्षेत्र में जंगली जानवरों के खतरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और लोग सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles