पलक को स्कूटी मिलने पर सम्मान
पलक को स्कूटी मिलने पर सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पलक सांखला को राज्य सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी मिलने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। पलक को माला, साफा और प्रतीक चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पलक की मां सुनीता देवी ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने भी पलक को बधाई दी और कहा कि कई और बालिकाओं का चयन इस योजना में हुआ है। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय कुमार दायमा ने किया।