एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स राजस्थान ने मुख्यमंत्री को दिये बजट पूर्व सुझाव
एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स राजस्थान ने मुख्यमंत्री को दिये बजट पूर्व सुझाव
बुहाना : राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उद्योग, व्यापार तथा कर सलाहकार संघों की विशिष्ट हस्तियों एवं विशेषज्ञों से बजट पूर्व सुझावों हेतु टैक्स एडवायजरी कमेटी की बैठक में संवाद किया. विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर एंड प्रोफेशनल राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. उमराव सिंह यादव एडवोकेट और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट राम चन्द्र यादव ने भाग लिया। अध्यक्ष डॉ. उमराव सिंह यादव ने मुख्यमंत्री महोदय को बताया कि उनका एसोसिएशन करदाताओं और कर सलाहकारों दोनो का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने दोनों ही वर्गों के हितों की चर्चा करते हुये वैट एवं जीएसटी में व्यापरियों के सामने आ रहीं जटिलताओं के निराकरण हेतु पुरजोर और महत्व पूर्ण सुझाव दिये। विशेष तौर पर एमनेस्टी स्कीम, रजिस्ट्रेशन, आई टी सी संबंधी समस्याओं पर चर्चा की साथ ही कर सलाहकारों हेतु सुविधाओं यथा संभाग स्तर पर बार रूम, लाइब्रेरी एवं कॉन्फ्रेंस हॉल, मेडिकल इन्शोरेन्स, पेंशन, आवास आदि हेतु भी सरकार से मांग की। सभी विषयों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। इस बैठक में सरकार की और से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौर, उद्योग राज्य मंत्री के के बिश्नोई मुख्य सचिव सुधांशु पंत, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा सहित उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सहित दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।