पूर्व सांसद बोले- अशोक गहलोत को जोधपुर दिखता था:इसलिए एम्स बॉर्डर पर ले गए, इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह शेखावाटी
पूर्व सांसद बोले- अशोक गहलोत को जोधपुर दिखता था:इसलिए एम्स बॉर्डर पर ले गए, इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह शेखावाटी

सीकर : सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- पूर्व सीएम अशोक गहलोत को उस समय जोधपुर दिखाई देता था इसलिए वह एम्स को जोधपुर में लेकर चले गए। जोधपुर बॉर्डर के नजदीक पड़ता है। अगर स्टेट के बीच में कोई एम्स के लायक जगह है तो वह शेखावाटी है। इसके लिए सीकर बेस्ट है और केंद्र में है। इसलिए सीकर को भी एम्स मिलना चाहिए। यह बात सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कही।

1 साल में ऐतिहासिक काम किए
सरस्वती ने कहा- संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (ईआरसीपी) के लिए केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम एवं एनटीपीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया एवं एनएलसी द्वारा 28500 मेगावाट की अक्षय उर्जा परियोजनाएं एवं 3325 मेगावाट की थर्मल परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट का एमओयू साइन किया गया है।
सरस्वती ने कहा- पिछले 1 साल में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच करने के लिए एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया। पेट्रोल एवं डीजल पर वैट 2 प्रतिशत तथा तेल विपणन कंपनियों के साथ समन्वय बनाते हुए सैकेंडरी फ्रेट कम कर पेट्रोल के दामों में 3 रुपए 58 पैसे से 7 रुपये 18 पैसे तक और डीजल के दाम में 3 रुपये 35 पैसे से लेकर 6 रुपये 60 पैसे तक की कमी लाई गई है।
बोले-शेखावाटी को विकसित करेंगे
सरस्वती ने कहा- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मासिक पेंशन की दर में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत देय वित्तीय सहायता प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपए वार्षिक की गई। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दो किस्त किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की गई है। साथ ही गेहूं की सर्मथन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल के ऊपर 125 रुपए का बोनस प्रदान कर 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद की गई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वर्षाकाल में 7 करोड़ पौधे लगाए गए।
पूर्व सांसद ने कहा कि वे शेखावाटी क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे। जिससे यह क्षेत्र विकसित हो सके। इसमें टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही शहीदों की याद के लिए बड़ा शहीद स्मारक बनाने जिसमें शहीदों की फोटो, शहीद परिवारों के लिए सुविधाएं विकसित होने आदि के लिए भी प्रस्ताव बना रहे है। इस दौरान जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर, डॉ. बीएल रणवां मौजूद रहे।