राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चिरंजीव राव झुंझुनूं कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से 21 जनवरी को होंगे रूबरू
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चिरंजीव राव झुंझुनूं कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से 21 जनवरी को होंगे रूबरू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चिरंजीव राव झुंझुनूं के कांग्रेस नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए झुंझुनूं आ रहे हैं । जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने जानकारी दी कि 21 जनवरी को A1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 11.15 बजे सह प्रभारी महोदय जिले के सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे तथा इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी एवं साथ ही कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों से पार्टी की मजबूती के लिए आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक /विधायक प्रत्याशी, प्रधान, चैयरमैन,वाइस चेयरमैन, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण, जिले में निवासरत एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय व नगर निकाय जन प्रतिनिधि, अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं सभी विभागों (कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, पर्यावरण प्रकोष्ठ, विधि एवं मानवाधिकार विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग आदि) के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल होंगे।