[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार दिन से राइजिंग लाइन में बह रहा है लगातार पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चार दिन से राइजिंग लाइन में बह रहा है लगातार पानी

चार दिन से राइजिंग लाइन में बह रहा है लगातार पानी

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में पंचायत समिति गेट के पास पुल के ऊपर गत चार दिनों से बाजार की मुख्य टंकी में जा रही राइजिंग लाइन लीकेज हो रही है। इस लीकेज से 10 फीट से ऊंचा फव्वारे की तरह पानी निकल रहा है। स्थानीय लोगों अनिल कुमार सैनी ,पंकज सैनी, जितेंद्र कुमार व जयप्रकाश ने बताया की इस लीकेज के ऊपर से 11हजार वोल्टेज की विद्युत सप्लाई लाइन जा रही है। यदि यह पानी का फव्वारा लाइन के संपर्क में आ गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।इस लीकेज को ठीक करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों को दो-तीन बार कह दिया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है तथा लीकेज से लगातार पानी बह रहा है। इसके विपरीत खेतड़ी कस्बे में दो माह से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है ।घरों में जलदाय विभाग 8 दिन में एक बार पानी दे रहा है। जबकि इस लीकेज से हजारों लीटर पानी नाले में व्यर्थ बह है।

इनका कहना है –

राइजिंग लाइन को बंद करवा दिया गया है।इस लीकेज को ठीक करने के लिए टीम भेजी गई है शीघ्र ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

– सुनील कुमार, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग खण्ड खेतड़ी

Related Articles