नेताजी बोस की जयंती पर काजड़ा में निकलेगी तिरंगा यात्रा:23 जनवरी को वीरांगनाओं का सम्मान, गणतंत्र दिवस पर हर घर पर लहराएगा तिरंगा
नेताजी बोस की जयंती पर काजड़ा में निकलेगी तिरंगा यात्रा:23 जनवरी को वीरांगनाओं का सम्मान, गणतंत्र दिवस पर हर घर पर लहराएगा तिरंगा

पिलानी : काजड़ा ग्राम पंचायत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामवासी देशभक्ति गीतों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में वीरांगनाओं का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। इस वर्ष देश की 75वीं गणतंत्र दिवस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत काजड़ा इस ऐतिहासिक अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मनाएगी।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत 26 जनवरी से पूर्व युवाओं की एक टीम गठित कर घर-घर तिरंगा वितरण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की तरह इस बार गणतंत्र दिवस पर भी पंचायत के प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रेजड़ी केजड़ी माता चैरिटेबल ट्रस्ट और श्री दुलीचंद संघी चैरिटेबल ट्रस्ट चेन्नई का विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन की तैयारी बैठक में जगदीश प्रसाद सैन, विनोद सोनी, सुनील राजोरिया, राय सिंह शेखावत, धीर सिंह नायक, संदीप शेखावत, अनिल जांगिड़, धर्मेंद्र शेखावत, अशोक कुमावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, सुरेन्द्र धतरवाल, सरोज स्वामी, सुमन मेघवाल, मुकेश सिंह सहित अनेक प्रबुद्ध ग्रामवासियों ने भाग लिया।