[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश से लौटे युवक का सामान लेकर भागे स्कॉर्पियो सवार:जोधपुर ले जाने के बहाने बैठाया, चाय पीने के लिए SUV रोकी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विदेश से लौटे युवक का सामान लेकर भागे स्कॉर्पियो सवार:जोधपुर ले जाने के बहाने बैठाया, चाय पीने के लिए SUV रोकी थी

विदेश से लौटे युवक का सामान लेकर भागे स्कॉर्पियो सवार:जोधपुर ले जाने के बहाने बैठाया, चाय पीने के लिए SUV रोकी थी

जोधपुर : जोधपुर ले जाने के बहाने बदमाशों ने विदेश से लौटे युवक को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसका सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।

स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए

जोधपुर के बालेसर निवासी रावल सिंह ने सीकर के दादिया पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सऊदी अरब में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। 11 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे वह जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। इसी दौरान वहां एक काले रंग की गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई। गाड़ी वाले ने रावल को जोधपुर जाने का कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। रावल सिंह ने अपना सामान गाड़ी में रख लिया। गाड़ी वाले ने अपना नाम पप्पू सिंह निवासी मनाई जोधपुर बताया। उसके साथ गाड़ी में एक आदमी और था।

चाय पीने उतरा तो सामान लेकर भागे

दोनों रावल सिंह को अपने साथ सीकर के कुड़ली स्टैंड से आगे दादिया की तरफ लेकर गए। जहां एक ढाबे पर चाय पीने का कहकर गाड़ी को रोक दिया। जैसे ही रावल सिंह गाड़ी से नीचे उतरे तो गाड़ी में बैठे दोनों लोग रावल सिंह का सामान लेकर भाग गए। जिसमें सोने के जेवरात,आईफोन,पांच हजार सऊदी रियाल सहित अन्य सामान था। वह वहां किसी शख्स के मोबाइल से रावल सिंह ने इसकी सूचना अपने घरवालों को दी। अब दादिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles