हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने की डंपर चालक से पिस्टल दिखाकर की मारपीट, बिजली पोल फैक्ट्री के पास की घटना
हरियाणा नंबर की कार से आए बदमाशों का आतंक:खेतड़ीनगर में डंपर चालक को पिस्टल दिखाकर धमकाया, मारपीट कर फरार

खेतड़ीनगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत के भरगडान की ढाणी के पास स्थित बिजली पोल फैक्ट्री के पास शुक्रवार देर रात्री को हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने रास्ते को लेकर डंपर चालक को पिस्टल दिखा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।इस संबंध में पीड़ित ने थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। डंपर चालक चिरानी निवासी मुकेश कुमार पुत्र कैलाश चंद ने बताया कि शुक्रवार शाम को करमाड़ी से डंपर में डस्ट भरकर ला रहा था रात करीब आठ बजे गोठड़ा के पास बनी पोल फैक्ट्री के पास पंहुचा तो सामने से आई हरियाणा नंबर की गाड़ी में पांच जने सवार होकर आए।
इस दौरान उन्होंने डंपर के आगे गाड़ी लगा दी। जब डंपर ड्राइवर ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो गाड़ी में सवार दो जने उतरकर उसके पास आए और आते ही ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो वह लोग वापस गाड़ी में गए और पिस्तौल निकालकर उन्हें डराया गया। पीड़ित डंपर चालक बताया कि नानूवाली बावड़ी से गोठड़ा तक सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है, जिसके चलते एक ही साइड से वाहनों को निकाला जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य चलने के कारण सामने से वाहन आने पर उन्हें निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते सामने से आई हरियाणा नंबर की गाड़ी को जगह नहीं मिल पाने पर बदमाशों ने डंपर चालक खलासी के साथ मारपीट कर पिस्टल दिखाकर गाड़ी हटाने का प्रयास किया।
घटना के कुछ देर बाद डंपर ड्राइवर व खलासी खेतड़ीनगर थाने में पंहुचे तथा पुलिस को उनके साथ हुई घटना के बारे में अवगत करवाया। घटना की सूचना पर एचसी महिपाल सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने क्षेत्र में आरोपियों की तलाश भी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
