[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बम के तेज धमाके से गूंजा इलाका:भारतीय सेना ने डिग्गा गांव में झाड़ियों में मिले पुराने बम को डिस्पोज किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बम के तेज धमाके से गूंजा इलाका:भारतीय सेना ने डिग्गा गांव में झाड़ियों में मिले पुराने बम को डिस्पोज किया

बम के तेज धमाके से गूंजा इलाका:भारतीय सेना ने डिग्गा गांव में झाड़ियों में मिले पुराने बम को डिस्पोज किया

जैसलमेर : जैसलमेर के पीटीएम थाना इलाके के डिग्गा गांव के पास झाड़ियों में मिले पुराने बम का भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया। सेना के अधिकारियों ने वायर लगाकर रिमोट के द्वारा बम को तेज धमाके के साथ उड़ाया। इस दौरान तेज धमाका हुआ जो कई किलोमीटर तक सुनाई दिया।

भारतीय सेना द्वारा बम का निस्तारण करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बम के निस्तारण के समय भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी व पीटीएम थाना पुलिस प्रभारी नरेंद्र पंवार टीम समेत मौजूद रहे।

सेना ने बम को सुरक्षित गड्ढे में रखा और वायर के साथ रिमोट से जोड़ा।
सेना ने बम को सुरक्षित गड्ढे में रखा और वायर के साथ रिमोट से जोड़ा।

पीटीएम थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि नहरी इलाके के डिग्गा गांव में 5 जनवरी को एक बम मिला था। ग्रामीणों ने झाड़ियों में मिले बम की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने बम को सुरक्षित रखकर सेना और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन द्वारा भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते को जानकारी देने के बाद शुक्रवार देर शाम आई भारतीय सेना की टीम ने बम को निस्तारित किया। इस दौरान सभी को उस जगह से दूर किया गया।

रिमोट से किया बम को डिस्पोज

एसएचओ नरेंद्र पंवार ने बताया कि भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी व जवान डिग्गा गांव आए। सभी ने मिलकर बम को सुरक्षित गड्ढे में रखा और वायर के साथ रिमोट से जोड़ा। उसके बाद सभी को दूर जाने को कहा और रिमोट दबाकर बम को डिस्पोज किया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि सेना द्वारा किसी अभ्यास के दौरान ये बम कहीं छूट गया होगा। बम के निस्तारण के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

सेना द्वारा किसी अभ्यास के दौरान ये बम कहीं छूट गया होगा।
सेना द्वारा किसी अभ्यास के दौरान ये बम कहीं छूट गया होगा।

Related Articles