सरदारशहर में खुलेगा गेहूं का खरीद केंद्र:10 मार्च से शुरू होगी खरीद, किसानों को कराना होगा पंजीकरण
सरदारशहर में खुलेगा गेहूं का खरीद केंद्र:10 मार्च से शुरू होगी खरीद, किसानों को कराना होगा पंजीकरण

सरदारशहर : एफसीआई ने चूरू जिले में गेहूं खरीद के लिए सरदारशहर में एकमात्र केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। 10 मार्च से शुरू होने वाली खरीद के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है। एफसीआई के किस्म निरीक्षक विजेश कुमार सैनी के अनुसार, किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल के साथ राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। पंजीकरण के लिए किसानों को जन आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। भुगतान के लिए बैंक खाता जन आधार से लिंक होना आवश्यक है। भूमि का विवरण राजस्व विभाग के पोर्टल से लिया जाएगा। किराए की भूमि या बटाई पर खेती करने वाले किसानों को भूमि मालिक का जन आधार और स्वघोषणा पत्र अपलोड करना होगा। किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18001806030 जारी किया गया है, जिस पर वे कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। गेहूं की फसल मार्च के अंतिम सप्ताह में तैयार होने की संभावना है, जिसके लिए सरकार ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।