[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में मेगा हाईवे पर पाइपलाइन लीक:5 महीने में हजारों लीटर पानी बर्बाद; कॉलोनीवासी बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में मेगा हाईवे पर पाइपलाइन लीक:5 महीने में हजारों लीटर पानी बर्बाद; कॉलोनीवासी बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

सरदारशहर में मेगा हाईवे पर पाइपलाइन लीक:5 महीने में हजारों लीटर पानी बर्बाद; कॉलोनीवासी बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

सरदारशहर : सरदारशहर में जल संकट के बीच पानी की बर्बादी का मामला सामने आया है। मेगा हाईवे स्थित राम मंच के सामने पिछले पांच महीने से पाइपलाइन लीकेज की समस्या से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपखंड क्षेत्र में बहादुर सिंह कॉलोनी, बीकानेर रोड, मदीना कॉलोनी, रामनगर, कच्चा बस स्टैंड और रोडवेज बस स्टैंड सहित कई प्रमुख स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज की समस्या है। इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़कों की स्थिति भी खराब हो रही है। पानी जमा होने से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सड़कें जर्जर हो गई हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम दिव्या चौधरी ने पीएचडी विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश देने का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles