कांग्रेस चूरू विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में हुई कई मुद्दों को लेकर चर्चाएं
कांग्रेस चूरू विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में हुई कई मुद्दों को लेकर चर्चाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफिक मंडेलिया के निर्देशानुसार मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकम को सम्बोधित करते हुए पचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानियां ने कहाँ की जन नेता रफीक मण्डेलिया एवं जन नेता राहुल कस्वां का जन्म दिवस के अवसर पर चूरू जिलें एवं चूरू तहसील में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना है।इस अवसर पर चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर , देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दादू, पूर्व सभापति गोविंद महणसरीया, शमशेर खान, अनीश खान व किसान नेता आदुराम न्यौल, ने संबोधित किया।इस अवसर पर कमला पुनियां, जमील चौहान, सोहनलाल मेघवाल, सुखाराम घिंटाला, नारायण बालाण, शिवकुमार शर्मा, रामेश्वर प्रसाद नायक, संजय भाटी, विनोद खटीक, जंगशेर खां सरपंच, अजीज खान, श्रवण बसेर, आसिफ निर्वाण, प्यारेलाल दानोदिया, सुशील स्वामी, बजरंग बजाड, तारीक नागौरी, अनिल तंवर, नवाब खां हवलदार, शेरखां मलखाण, चन्दनमल मेघवाल, नवाब अली, सबीर खां, शंकर डाबला, गौर्धन कस्वां, असलम खान मोयल, तोफिक खान, सम्मीउल्लाह, मो. ईमरान, तोफिक खान एनएसयुआई, फारूक खान, भूरामल भाटीया, हरेन्द्र कुमार महला, मो. शरीफ गौरी, मुस्ताक, जगनाराम, नानूराम, महावीर सिंह, विकास बुडानिया, हर्ष लाम्बा, ओमप्रकाश बाकोलिया, सत्यनारायण बाकोलिया, युनस खान, ओमप्रकाश गोदारा, बाबू खां, निरंजन कुमार, मनिष कुमावत, जाफर खान, इस्माईल भाटी, नोमान सयैद, सोयल डीके, अब्दूला कुरेशी, अजीज गौरी, शाहरूख खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, घनश्याम अलवरिया, हरिराम पुनियां, मो. आजम, राजेन्द्र बलारा, पुर्णाराम, दुर्गादत रायपुरिया, सुलेमान मणियार, सुरेन्द्र रतननगर, हुणताराम, प्रेमप्रकाश, रणजीत सिंह, अब्दुल मजीद, अरविन्द्र बाघ, भरतसिंह चलकोई, विनोद सैनी, महबूब खान, भंवरसिंह झारिया, मोटाराम मेघवाल, श्रवणराम भगत, दलीप कुमार, भादरमल मेघवाल, कमलेश महला, योगेश ढाका, अजू लुहार, केशव झाझडिया, सचिन सैनी, जतनलाल, बरकत अली, जगदीश प्रसाद, उम्मेद लाखाउ, पालाराम मेघवाल, सीताराम झारिया, राजेश मेघवाल, इनायत खां, चन्द्रप्रकाश सैनी, आबिद खान राजेश कुमार, महबूब अली, सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहें।कार्यक्रम किया तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर धांधू ने सभी का आभार व्यक्त किया ।