झुंझुनूं की कैप्टन संध्या ने पुणे में किया आर्मी परेड का नेतृत्व
झुंझुनूं की कैप्टन संध्या ने पुणे में किया आर्मी परेड का नेतृत्व
झुंझुनूं : देश को सर्वाधिक शहीद व सैनिक देने वाले झुंझुनूं जिले ने एक और इतिहास रच लिया है। जिले के मुरोत का बास निवासी कैप्टन संध्या महला ने आर्मी डे पर पुणे में हुई परेड में भारतीय सेना की दो महिला सैन्य टुकड़ियों की परेड का नेतृत्व किया। पुणे में सेना दिवस पहली बार हुई परेड में दोनों महिला टुकड़ियों की कमान संभालने वाली कैप्टन संध्या पहली महिला अधिकारी हैं। पिछले साल 26 जनवरी पर दिल्ली में हुए गणतंत्र समारोह की परेड में भी कैप्टन संध्या महला ने सेना के तीनों विंग आर्मी, नेवी व एयर फोर्स के संयुक्त महिला दस्ते का नेतृत्व कर चुकी हैं।