[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कंधा:मरने से पहले मां ने जताई थी इच्छा, बीमारी से हो गया था निधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

तीन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कंधा:मरने से पहले मां ने जताई थी इच्छा, बीमारी से हो गया था निधन

तीन बेटियों ने मां की अर्थी को दिया कंधा:मरने से पहले मां ने जताई थी इच्छा, बीमारी से हो गया था निधन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

फतेहपुर : फतेहपुर में एक मां की अंतिम इच्छा पर तीन बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया। मंगलवार को 44 वर्षीय भंवरी देवी का निधन हो गया था। भंवरी देवी ने जीवित रहते हुए अपनी बेटियों से कहा था कि उनके निधन पर अर्थी को कंधा देने का काम बेटियां ही करें। मां की इस इच्छा को पूरा करते हुए एमएससी कर रही 25 वर्षीय संगीता, नर्सिंग की छात्रा 20 वर्षीय वंदना और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय दिव्या ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया।

भंवरी देवी सदीनसर गांव की रहने वाली थीं और वर्तमान में फतेहपुर में रह रही थीं। उन्होंने कभी भी अपनी बेटियों को किसी भी तरह से कमतर नहीं समझा। उनका मानना था कि बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं होता। मंगलवार दोपहर को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया और शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बड़ी बेटी संगीता ने बताया कि मां भंवरी देवी कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की हुई थी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। भंवरी देवी ने 2009 से लेकर 2023 तक उसमें काम किया। मां पिछले 1 साल से बीमार चल रही थी। उन्होंने बेटियों का बेटों की तरह पालन पोषण किया। संगीता के पिता सुरेश राव विदेश में नौकरी करते हैं। सुरेश राव वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं। सुरेश राव 7 माह पहले छुट्टी आकर विदेश गए थे। सुरेश राव विदेश में क्रेन ऑपरेटर का काम करते हैं।

Related Articles