[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा ने रचा इतिहासः रोजाना राष्ट्रगान, ध्वजारोहण से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा ने रचा इतिहासः रोजाना राष्ट्रगान, ध्वजारोहण से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चिड़ावा ने रचा इतिहासः रोजाना राष्ट्रगान, ध्वजारोहण से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा शहर ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है। यहां विवेकानंद मित्र परिषद द्वारा 26 जनवरी 2019 से चलाई जा रही प्रतिदिन दो बार राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परंपरा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। इस उपलब्धि के लिए संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र और मैडल प्रदान किया गया है। चिड़ावा विश्व का एकमात्र शहर बन गया है, जहां प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण और शाम को मौसम के अनुसार सवा पांच या सवा छह बजे बिगुल वादन के साथ ध्वज अवतरण की परंपरा निभाई जाती है। यह कार्यक्रम शहर के विवेकानंद चौक में आयोजित किया जाता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विवेकानंद मित्र परिषद ने मंगलवार को विशेष समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह संघ चालक संदीप शर्मा सहित परिषद के संरक्षक बैजनाथ मोदी और अन्य गणमान्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिठाई बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। उल्लेखनीय है कि खेतड़ी के रामकृष्ण परमहंस मिशन के संत स्वामी प्रशांतानंद महाराज ने एक विशेष समारोह में संस्था के सदस्यों को यह प्रमाण पत्र सौंपा और इस अनूठी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Related Articles