खेतड़ी में चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन की छापेमारी:एक भी दुकान पर नहीं मिला प्रतिबंधित मांझा, सोमवार को चाइनीज मांझे से फार्मासिस्ट की कट गई थी गर्दन
खेतड़ी में चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन की छापेमारी:एक भी दुकान पर नहीं मिला प्रतिबंधित मांझा, सोमवार को चाइनीज मांझे से फार्मासिस्ट की कट गई थी गर्दन

खेतड़ी : खेतड़ी में मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने छापेमारी की है। हालांकि छापेमारी में एक भी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला है। ये कार्रवाई फार्मासिस्ट की गर्दन में मांझा उलझने की घटना के बाद की गई। जिसमें उन्हें 14 टांके लगाने पड़े थे। तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कस्बे के मुख्य बाजार और गली-मोहल्लों की दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन कहीं भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा नहीं मिला।
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा दूसरे स्थानों से लाकर खेतड़ी में उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पालिका एसआई सुनील कुमार सैनी के अनुसार, प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त टीम लगातार निगरानी कर रही है। घटना के बाद कस्बे की सामाजिक संस्थाओं ने भी चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।