[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 32.80 लाख ठगे:2 लाख रुपए वेतन मिलने का दिया झांसा, 5 लोगों से ऐंठे रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 32.80 लाख ठगे:2 लाख रुपए वेतन मिलने का दिया झांसा, 5 लोगों से ऐंठे रुपए

न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 32.80 लाख ठगे:2 लाख रुपए वेतन मिलने का दिया झांसा, 5 लोगों से ऐंठे रुपए

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में विदेश में नौकरी के नाम ठगी का मामला सामने आया है। जयपुर में ऑफिस चलाने वाले एजेंट ने न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर 32.80 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीकर के सदर पुलिस थाने में सुल्तान सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि आज से करीब 2 साल पहले उनके परिचित जयसिंह के साथ विजयसिंह उनके घर पर आया। विजयसिंह ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। विजयसिंह ने सुल्तान सिंह से उनके सहित रिश्तेदारों के 5 पासपोर्ट ले लिए और कहा कि 7 दिन बाद मेरे ऑफिस आ जाना।

जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास बताया ऑफिस

विजयसिंह ने अपना ऑफिस जयपुर में रेलवे स्टेशन के सामने होना बताया। सुल्तान सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ ऑफिस गए तो वहां विजयसिंह मिला। जहां उसने कहा कि आपको नामी कंपनी में भेज दूंगा वहां आपको वेतन 2 लाख से कम नहीं मिलेगा। विजयसिंह ने कहा कि वह सबको न्यूजीलैंड भेजेगा। इसके बदले हर आदमी के आठ लाख लगेंगे। ऐसे में सुल्तान सिंह और उसके साथ अन्य चारों लोग विदेश जाने के लिए तैयार हो गए। एक बार सभी लोग गांव आ गए और फिर 4 दिन बाद विजयसिंह ने सभी को मेडिकल करवाने के लिए बुलवाया।

सभी लोग मेडिकल के लिए जयपुर चले गए। यहां मेडिकल में फिट होने के बाद सुल्तान सिंह सहित पांचो लोगों ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दे दिए। फिर विजयसिंह ने सुल्तान सिंह सहित पांचों लोगों के न्यूजीलैंड की कंपनी कीवी फ्रूटी के ऑफर लेटर पर साइन करवा लिए।

टिकट कैंसिल होने का करते रहे बहाना

विजय सिंह ने कहा- अब ढाई-ढाई लाख रुपए और दे दीजिए। ऐसे में सभी ने कुल 12.50 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद विजयसिंह ने चेन्नई में मेडिकल करवाने को कहा। जहां विजयसिंह ने ससिदा नाम के युवक को 30 हजार रुपए दिलवाए। जिसने 30 दिन में टिकट आने की बात कही। 30 दिन बाद विजयसिंह ने मोबाइल पर टिकट भेज दी। फिर सभी से कुल 12.50 लाख रुपए और ले लिए। जब टिकट का टाइम आया तो सुल्तान सिंह अपने बाकी रिश्तेदारों के साथ दिल्ली जाने लगे। विजयसिंह ने कहा कि आपकी टिकट कैंसिल हो चुकी है,मैं दोबारा बनवाऊंगा।

इसके बाद विजयसिंह ने कई बार इसी तरह मोबाइल पर टिकट भेजकर बाद में उसके कैंसिल होने के बहाने किए। लेकिन अब उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। विजयसिंह का जयपुर वाला ऑफिस भी बंद है। जब सुल्तान सिंह और अन्य पीड़ित विजयसिंह के घर पर जाते हैं तो उसके घर वाले धमकी देते हैं। विजयसिंह ने पांचो लोगों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 32.80 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles