स्व. मनदीप राज उर्फ गोलू की जयंती को रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई गई
स्व. मनदीप राज उर्फ गोलू की जयंती को रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई गई

बगड़ : स्वर्गीय मनदीप राज उर्फ गोलू के जन्मदिन के अवसर पर बगड़ कस्बे के कालोया कृषि फार्म हाउस जाटावास में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे आमजन को रक्तदान की महत्ता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आयोजित शिविर ने समाज में एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की, क्योंकि वर्तमान समय में रक्तदान की आवश्यकता और महत्व अत्यधिक बढ़ गया है।
आयोजन के मुख्य सदस्य अशोक वर्मा (जाटावास), बन्टी वर्मा (बगड़) और सौरभ योगी (इस्लामपुर) ने बताया कि अनिया सेन के नेतृत्व में जेजेटी झुंझुनूं की ब्लड यूनिट ने इस शिविर में 75 युनिट रक्त का संग्रहण किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा रक्तदाताओं ने भाग लिया, जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान करने पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अध्यापक दलीप कुमार सैनी (इस्लामपुर), संदीप सैनी (जीवाराम की ढाणी), उतम निर्मल, दीनदयाल निर्मल, विकास निर्मल, नरेश बगड़, चंदन शर्मा (इस्लामपुर), योगेन्द्र स्वामी, अभिषेक निर्मल, रवि कड़वासरा, कृष्ण, नवीन लाटा, बबलू, प्रवीन्द्र, सुमित, श्रीराम माखर सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जेजेटी झुंझुनूं की टीम ने इस रक्तदान शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और रक्त संग्रहण किया। इस आयोजन ने स्वर्गीय गोलू की जयंती को एक यादगार रूप में मनाया और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया।