मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी मे ख़तरनाक चाइनीज माँझे के इस्तेमाल पर रोक
मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी मे ख़तरनाक चाइनीज माँझे के इस्तेमाल पर रोक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : मकर संक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी मे ख़तरनाक चाइनीज माँझे के इस्तेमाल को लेकर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये है। इन मांझो से होने वाले हादसों को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से सख़्ती से रोक लगादी है इसी के संदर्भ मे माँ की ममता पाठशाला की संचालिका सुमन चौधरी ने शहर मे जगह जगह मोहल्लो मे चौपाल लगाकर लोगो को चाइनीज माँझे से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक कर रही है इन माँझे से बेज़ुबान पक्षी और आमजन के घायल होने का खतरा बना रहता है ध्यान रहे की चाइनीज मांझा बेचना और उपयोग मे लेना दोनों ही कानूनी अपराध है दुपहिया वाहन चालक फुल कवर्ड हेलमेट पहन कर ही ड्राइव करें सुबह शाम पक्षियों के विचरण के समय पतंगबाजी नहीं करें उनके साथ निर्मल कुमावत घोड़ेला भी जगह जगह चौपाल मे उनकी मदद कर रहे है।