मुख्य आरोपी सहित 3 तीन गिरफ्तार:पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, बार बार बदल रहे थे ठिकाना, 6 हजार किलोमीटर पीछा कर पकड़ा, गैंग के तार विदेश से जुडे़
मुख्य आरोपी सहित 3 तीन गिरफ्तार:पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, बार बार बदल रहे थे ठिकाना, 6 हजार किलोमीटर पीछा कर पकड़ा, गैंग के तार विदेश से जुडे़

झुंझुनूं : चिड़ावा कस्बे मे मशहूर पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रूपए की फिरोती मांगने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को 6 हजार किलोमीटर पीछा कर एमपी और जयपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने हवाई यात्री भी की। आरोपियों की गैंग के तार विदेश से भी जुडे़ हुए है। विदेश में बैठे लगभग 100 से ज्यादा बदमाश क्षेत्रीय गैंग से जुडे़ हुए है। इसके अलावा गैंग के तार राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत देश के कई राज्यां में जुडे हुए है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि वर्तमान में इस गैंग में करीब 400 से ज्यादा बदमाश काम कर रहे है।
इस गैंग को विदेश से भी फंडिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चौराडी के दीपेन्द्र उर्फ दीपू, डीडवाना निवासी प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस और सुल्ताना अहिरान के प्रदीप उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया है। शातिर किस्म के इन अपराधियों के खिलाफ पहले भी संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। प्रिंस व प्रदीप पहलवान पर हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
इनाम घोषित
दीपू चौराड़ी, प्रिंस राठोड़़ पर 50000-50000 रूपये का राज्य स्तरीय व 25000-25000 हजार रूपये के जयपुर पश्चिम पुलिस के ईनाम घोषित किया है। प्रदीप पहलवान पर 25000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। प्रदीप पहलवान व दीपू चौराड़ी महपालवास में अंकित की हत्या में शामिल थे। प्रदीप पहलवान के खिलाफ सूरजगढ़ व दीपू चौराड़ी खिलाफ झोटवाड़ा, जयपुर सूरजगढ़, व, प्रिंस राठोड के खिलाफ झोटवाड़ा, जयपुर में हत्या का मामला दर्ज है। जयपुर पुलिस भी काफी समय से दीपू और प्रदीप की तलाश कर रही थी।
यह था मामला
16 दिसंबर को पेड़ा व्यापारी सुभाष राव की दुकान पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। आरोपियों ने क्षत्रिय गैंग के नाम पर दुकानदार से एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी। वारदात के कुछ दिन बाद आरोपियों ने गत दिनों दुकानदार सुभाष राव को फिर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी और उन्होंने दुकानदार को धमकाया की 8 जनवरी तक रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने डीएसपी का नाम लेते हुए भी कहा कि डीएसपी भी तुझे बचा नहीं पाएगा। इसके बाद पुलिस ने दुकान के बाहर बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा चाक-चौबंद कर दिया था। डीएसपी विकास धींधवाल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया।
ठिकाना बदलकर काट रहे फरारी
चिड़ावा में रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग करने के आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। जोकि काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे थे। हालांकि दो बार पुलिस को आरोपियों का ठिकाना भी पता चल गया था। मगर पुलिस के पहुंचने से महज कुछ देर पहले ही आरोपी फरार हो गए। ऐसे में आरोपी पुलिस के हाथ आते-आते बच गए थे।
दो जने हो चुके गिरफ्तार
पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें एक आरोपी ने फायरिंग के आरोपियों को पिलानी में शरण दी थी, वहीं दूसरा वारदात का मुख्य सूत्रधार है। जो कि हरियाणा के रेवाड़ी में अखाड़े में रहकर आरोपियों को फरारी कटवाने समेत अन्य कामों में सहयोग कर रहा था।