कोट गांव की अलग पंचायत की मांग:5000 की आबादी वाले गांव की नांगल से 14 किमी की दूरी, ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोट गांव की अलग पंचायत की मांग:5000 की आबादी वाले गांव की नांगल से 14 किमी की दूरी, ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पंचायत समिति के तहत आने वाले नांगल ग्राम पंचायत के कोट गांव के लिए अलग पंचायत की मांग तेज हो गई है। अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोट गांव की जनसंख्या 5000 से अधिक है और यहां 2700 से ज्यादा मतदाता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मौजूदा नांगल ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस यात्रा में उदयपुरवाटी से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में आशकरण सूद, किशोर सैनी, सचिन गुर्जर, मोहन सैनी, बनवारीलाल, अशोक कुमार, श्रवण सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।