डॉ कादिर हुसैन रकमा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए
डॉ कादिर हुसैन रकमा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव आसलु से राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (रकमा,रजिस्टर्ड) की घोषित कार्यकारिणी में डा कादिर हुसैन को पुनः प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रकमा चुरू के पुर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रमजान खान, मोहम्मद नियाज़ खान, शेर खान मलकाण, मोहम्मद जावेद नत्थू खान, इंतजार निर्बाण, जाकिर झारियावाला, रज्जब चौहान, डॉ मोहम्मद इकबाल भाटी, राम सिंह पुनिया आदि ने स्वागत किया।
डॉ कादिर हुसैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हाजी अतीक अहमद व्याख्याता जयपुर, प्रदेश महासमिति सभाध्यक्ष सहायक अभियंता आसम खान अलवर, रकमा महासमिति महासचिव मोहम्मद हबीब खान जयपुर, प्रवक्ता इमरान खान जयपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रहमतुल्लाह जयपुर और समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि आप सब ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसकी मे निभाने का आप सब को भरोसा दिलाता हूँ! व प्रदेश अध्यक्ष हाजी अतीक अहमद व्याख्याता जयपुर का भी आभार व्यक्त करता हूं।