कारों से आए 10 बदमाश, मकान पर की अंधाधुंध फायरिंग:बाल-बाल बचा परिवार; फेसबुक पर पोस्ट कर ली वारदात की जिम्मेदारी
कारों से आए 10 बदमाश, मकान पर की अंधाधुंध फायरिंग:बाल-बाल बचा परिवार; फेसबुक पर पोस्ट कर ली वारदात की जिम्मेदारी
गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलसर गांव में बदमाशों ने एक मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके घर पर गोलियां चली उसे गब्बर गैंग के बदमाश आदित्य मीणा का बताया जा रहा है। हमलावर हेमंत मान नाम के बदमाश ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि गोलियां उसने चलवाई हैं।
गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया- हांसलसर गांव में कारों से आए 8-10 बदमाशों ने शुक्रवार रात 10.30 बजे एक मकान पर फायरिंग की। फायरिंग की पुष्टि हुई है। 9 राउंड फायर हुए हैं। मौके पर गोली के खाली खोखे बरामद किए हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। आपसी रंजिश में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।
हांसलसर निवासी रामजीलाल मीणा ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया- शुक्रवार रात इलाखर गांव निवासी हेमन्त मान, हिमांशु मान, नालपुर गांव निवासी आजाद सिंह, हांसलसर गांव निवासी अजय सिवराण व विकास फौजी समेत अन्य बदमाश आए थे। फायरिंग कर वे भाग गए।
घर में घुसकर पहले गाली-गलौज की, फिर फायरिंग
रिपोर्ट में रामजीलाल ने बताया- बदमाशों ने घर में घुसकर गाली गलौच की। फिर घर पर फायरिंग की। इसके बाद फोन कर पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी। फेसबुक पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। हेमन्त मान नामक युवक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- गब्बर गैंग के बदमाश आदित्य मीणा के घर पर जो गोलियां चली हैं, वो सब मैंने चलवाई हैं। ब्लैकिया गैंग।
हेमंत मान मूलरूप से हरियाणा का रहने वाला है। फिलहाल वह हांसलसर गांव में रहता है। उसका आदित्य मीणा से सट्टे की रकम को लेकर विवाद चल रहा है। आदित्य मीणा अभी जेल में है। 16 नवंबर 2024 को देर रात आदित्य मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हेमंत मान के खेत में आग लगा दी थी। इससे दो वाहन और पशु चारा जल गया था।