[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर पुलिस रेंज में 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले:5 को सीकर जिले में लगाया, चूरू और झुंझुनू में 2-2


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर पुलिस रेंज में 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले:5 को सीकर जिले में लगाया, चूरू और झुंझुनू में 2-2

सीकर पुलिस रेंज में 9 सब इंस्पेक्टर के तबादले:5 को सीकर जिले में लगाया, चूरू और झुंझुनू में 2-2

सीकर : सीकर रेंज आईजी के द्वारा रेंज के 9 पुलिस सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। जिनमें 5 को सीकर,2-2 को झुंझुनू और चुरू जिले में लगाया गया है।

सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने आदेश जारी करते हुए पिंकी को सीकर से झुंझुनू,रिछपालसिंह को चुरू से सीकर(नॉन फिल्ड),प्यारेलाल को चूरू से झुंझुनू,विरेंद्र यादव को चूरू से सीकर, सुभाषचंद्र को चूरू से सीकर, शंकरलाल को झुंझुनू से चूरू, सत्यनारायण को झुंझुनू से चूरू, कैलाशचंद को झुंझुनू से सीकर, कंचन को झुंझुनू से सीकर जिले में लगाया गया है।

आपको बता दें कि सीकर रेंज और जिला पुलिस में अभी इंस्पेक्टर,ASI सहित कई पदों पर तबादले होने हैं। लेकिन ट्रांसफर 15 जनवरी तक खुले रहने के चलते अभी सूची देरी से आएगी।

इसके अतिरिक्त रेंज आईजी के द्वारा 29 कांस्टेबल के ट्रांसफर किए गए हैं :

कांस्टेबल तबादला सूची।
कांस्टेबल तबादला सूची।

Related Articles