‘क्रेडिट-लेने के लिए कांग्रेस के कामों को रोककर बैठी सरकार’:गहलोत बोले- किसी ने राय दी; जल्दी उद्घाटन किया तो क्रेडिट पिछली सरकार को मिलेगा
'क्रेडिट-लेने के लिए कांग्रेस के कामों को रोककर बैठी सरकार':गहलोत बोले- किसी ने राय दी; जल्दी उद्घाटन किया तो क्रेडिट पिछली सरकार को मिलेगा
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/gif-07-71697703618_1736506269.webp)
जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर जानबूझकर कांग्रेस राज के दौरान किए हुए संस्थानों के कामों को अटकाने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधा। गहलोत ने लिखा- भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोककर बैठी है।
राजस्थान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रदेश में नई पीढ़ी को नए अवसर देने के लिए प्रोफेशनल कोर्स वाले संस्थान खोले। नई सरकार के आने के बाद इनकी प्रगति पर रोक सी लगा दी है।
इन संस्थानों में हरिदेव जोशी पत्रकारिता जनसंचार विश्वविद्यालय, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज शामिल है।
![पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर निशाना साधा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/10/389e57fe-d5fd-47fe-89c9-1021366c320b_1736505819.jpg)
गहलोत बोले-हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए गहलोत ने कहा- मुझे लगता है कि नई सरकार को किसी ने राय दी है कि जल्दी इनका उद्घाटन करने से क्रेडिट पिछली सरकार को मिल जाएगा। इसलिए इनका उद्घाटन अटकाकर रखना चाहिए। इससे जनता को लगे कि ये निर्माण कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है।
मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहता हूं कि हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है, इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए।
हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय को शिफ्ट नहीं किया गहलोत ने कहा- हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है, लेकिन इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में हमारी सरकार ने शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती करने की मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं की जा सकी है।
यही स्थिति कमोबेश डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की है। यह भी अपने नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा है। इन विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाई गई इमारतों में क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है?
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/10/d745f2f2-e13f-4897-b452-b410680a3fe0_1736505831.jpg)
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का उद्घाटन नहीं किया गहलोत ने कहा- जयपुर के JLN मार्ग पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की इमारत भी तैयार है, लेकिन इसका भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। यह पुणे के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और MIT स्कूल ऑफ गवर्नेंस की तर्ज पर बना संस्थान है। इसकी भी जल्द से जल्द से शुरुआत की जानी चाहिए।
पूर्व सीएम ने कहा- फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को मिलाकर फिनटेक का नया आयाम बना है। हमारे युवा इस फील्ड में भी पढ़ाई कर आगे बढ़ें और काम कर सकें, इसलिए हमने जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट बनाया। इस संस्थान का काम भी जल्द से जल्द पूरा कर युवाओं के हित में समर्पित करना चाहिए। ये सभी संस्थान पूरे देश में अपनी तरह के पहले संस्थान है। इनकी शुरुआत होने से देशभर में राजस्थान का नाम होगा।