मुकुन्दगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक और चायनीज मांझा पर कार्रवाई
चायनीज मांझे की 25 चरखी बरामद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : नगर पालिका क्षेत्र मुकुन्दगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक और चायनीज मांझा पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत और नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्यवाही की। अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि गोपीनाथ मंदिर के पास स्थित दुकान से 25 प्रतिबंधित चायनीज मांझा की चरखी और 48 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां जब्त की गईं। दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों और चायनीज मांझा का उपयोग न करें। इन प्रतिबंधित वस्तुओं को नष्ट करने के लिए सीमेंट फैक्ट्री में भेजा जाएगा। इस अभियान में नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र सैनी, जमादार रवीकरण, रमेश संविदाकर्मी ताराचन्द्र जलिन्द्रा और अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।