[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ नगरपालिका की “धातु निर्मित मांझा” के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1605 चरखी बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ नगरपालिका की “धातु निर्मित मांझा” के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1605 चरखी बरामद

मंडावा के बाद नवलगढ़ में चाइनीज मांझे को लेकर बड़ी करवाई, नवलगढ़ में प्लास्टिक मांझे की बड़ी खेप पकड़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : नगरपालिका द्वारा चाइनीस मांझे पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिले के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के तहत की गई, जो 21 दिसंबर 2022 को जारी किए गए थे। इन आदेशों के तहत, धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस आदेश के अनुसार, “धातु निर्मित मांझा” ( चाइनीज़ मांझा ) के उपयोग और विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था।

नगरपालिका की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में, नवलगढ़ के रूप निवास कोठी रोड पर स्थित एक मकान में छापामारी की गई। मकान के मालिक सद्दाम मणीयार के भाई फारूख मणीयार के मकान पर छापा मारा गया, जहां ताले लगे हुए कमरे में 1605 नग चरखी बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, एक और कमरे में कुल तीन ताले तोड़े गए और उनकी चाबियां नगरपालिका की टीम ने अपने कब्जे में ले ली।

इस छापेमारी के दौरान, नगरपालिका टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सभी बरामद चरखियों को तोड़कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में नगरपालिका के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी मौजूद था। नगरपालिका टीम में नवनीत कुमार (अधिशाषी अधिकारी), कंवर पाल सिंह (सहायक अग्निशमन अधिकारी), नितेश कुमार (कनिष्ठ अभियंता), प्रदीप सैनी (वरिष्ठ प्रारूपकार), अंजू महला (फायरमैन), ग्यारसी देवी और सहायक क. दिनेश कुमार सैनी सहित पुलिस बल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह कार्रवाई यह साबित करती है कि नगरपालिका और जिला प्रशासन पक्षियों के जीवन को बचाने और विद्युत संचालन में रुकावटों को रोकने के लिए गंभीर हैं। “धातु निर्मित मांझा” का उपयोग और विक्रय प्रतिबंधित कर इसे पूरी तरह से नष्ट करने की योजना है, जिससे पक्षियों और अन्य जीवों को होने वाली जानलेवा समस्याओं से बचाया जा सके।

Related Articles