घर से बैंक चेक और जेवरात चोरी:बैंक से मैसेज आने पर चोरी का चला पता
घर से बैंक चेक और जेवरात चोरी:बैंक से मैसेज आने पर चोरी का चला पता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर के धोद थाना क्षेत्र में घर से बैंक चेक और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का पता तब चला, जब बैंक से चेक के जरिए रुपए निकलने का मैसेज आया। सीकर के धोद क्षेत्र के अनोखू गांव निवासी श्यामलाल माली ने धोद पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका और उसके पिता रिछपाल का बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अकाउंट है। 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे के करीब श्यामलाल के मोबाइल नंबर पर चेक से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जब श्यामलाल ने चेकबुक संभाली तो उसमें 2 से लेकर 10 नंबर तक के चेक नहीं थे। श्यामलाल ने जब अपने पिता रिछपाल की चेक बुक संभाली तो देखा कि की चेकबुक में भी 1 से 13 नंबर तक के चेक नहीं है। श्यामलाल तुरंत बैंक गया। जहां उसने अपने पिता की बैंक पासबुक की एंट्री करवाई तो अकाउंट से 5 लाख 34 हजार रुपए चेक संख्या 7,8 और 11 से निकालने की जानकारी सामने आई। श्यामलाल के अनुसार उसने और पिता ने चेक पर साइन भी नहीं किए हुए थे। जब श्यामलाल ने घर पर जाकर कमरे में रखा बक्सा संभाला तो उसमें से सोने के जेवरात और करीब 2 लाख की नगदी गायब मिली। श्यामलाल के मुताबिक चोरों ने उनके घर से जेवरात और चेक चुराए हैं। धोद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।