सुजानगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बांटे हेलमेट:डीएसपी ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी
सुजानगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बांटे हेलमेट:डीएसपी ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली पुलिस के बैनर तले ट्रैफिक पुलिस ने 100 लोगों को हेलमेट वितरित किए। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
डीएसपी दरजाराम बोस ने कहा कि प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों में कमी लाने और हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।साथ ही पुलिस टीम जागरूकता के लिए फ्री हेलमेट बांट रही हैं।
डीएसपी ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वितरण के दौरान कोतवाली एसआई हरपाल सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज निवास कुमार पिलानिया, मुकेश कुमार, महावीर प्रसाद, रवि मीणा, चंद्रकला, भवानी सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।