चिड़ावा स्पोर्टिंग क्लब का 36 वां स्थापना दिवस मनाया:मोतीलाल शर्मा और डॉ. एलके शर्मा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट
चिड़ावा स्पोर्टिंग क्लब का 36 वां स्थापना दिवस मनाया:मोतीलाल शर्मा और डॉ. एलके शर्मा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट

चिड़ावा : चिड़ावा स्पोर्टिंग क्लब का 36 वां स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह शहर के मास्टर हजारी लाल शर्मा मार्ग स्थित न्यू सुल्तानिया गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया मौजूद रहे।
अध्यक्षता पीतराम गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मान मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्पोर्टिंग क्लब के संयोजक कमल कांत पुजारी की अगुवाई में पधारे अतिथियों का माला पहनाकर व साफा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एलके शर्मा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विवेकानंद मित्र परिषद्, रक्तवीर संजय दायमा, डॉ एलके शर्मा, डॉ उमेश शर्मा, सुरेन्द्र डेला चंद्रमौली पचरंगिया, सुमित मंड्रेलिया, सूर्य प्रकाश चौधरी, पंकज नूनिया, पृथ्वी जांगिड़, पृथ्वी शर्मा, जीतू जोशी, आशीष शर्मा, प्रदीप मालानी, मोतीलाल शर्मा, रवि कुमार, कपिल फतेहपुरिया, अनिल सोनी विक्रम राजपुरोहित, अभिषेक शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।