कलेक्टर से सुनी ग्रामीणों की समास्याएं:बनियाला ग्राम पंचायत में हुई रात्रि चौपाल, अधिकारियों को दिए सामधान के निर्देश
कलेक्टर से सुनी ग्रामीणों की समास्याएं:बनियाला ग्राम पंचायत में हुई रात्रि चौपाल, अधिकारियों को दिए सामधान के निर्देश

चुरू : चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार रात तारानगर ब्लॉक के गांव बनियाला ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बिजली, पानी, सड़क, स्कूल व बीमा क्लेम से संबंधित समस्याएं बताई।
ग्रामीणों ने स्कूल के टिन शेड के पास लगे बिजली ट्रांसफर्मर को हटाने, प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना में बकाया क्लेम दिलवाने, सड़क के दुरुस्ती करण के साथ-साथ बिजली और जलदाय विभाग से जुड़ी अपनी समस्याएं बताई।
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध और समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि वे किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित तथा समयबद्ध निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी नहीं होना पड़े। इस बात का अधिकारी जरूर ध्यान रखें। जिला कलेक्टर ने राउमावि भाड़ंग के स्टूडेंट से कोड योगी नवाचार और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बातचीत की। जिला कलक्टर ने जिले में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी।
एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। सरपंच पद्मा देवी ने गांव में हुए विकास कार्यों और जरूरतों से जिला कलक्टर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। रात्रि चैपाल में तहसीलदार रतनलाल, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद, बीसीएमओ डॉ. सत्यनारायण, सीबीईओ सुमन जाखड़, एएओ सविता बुडानिया आदि मौजूद थी।