[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेडा कारोबारी को फिर से धमकी:एक करोड़ की रंगदारी मांगी,एसपी से मिले व्यापारी,5दिन का अल्टीमेटम दिया,एसपी बोले -आरोपियों को नहीं पकड़ना हमारी कमजोरी,25 पैसे का रखेंगे इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेडा कारोबारी को फिर से धमकी:एक करोड़ की रंगदारी मांगी,एसपी से मिले व्यापारी,5दिन का अल्टीमेटम दिया,एसपी बोले -आरोपियों को नहीं पकड़ना हमारी कमजोरी,25 पैसे का रखेंगे इनाम

पेडा कारोबारी को फिर से धमकी:एक करोड़ की रंगदारी मांगी,एसपी से मिले व्यापारी,5दिन का अल्टीमेटम दिया,एसपी बोले -आरोपियों को नहीं पकड़ना हमारी कमजोरी,25 पैसे का रखेंगे इनाम

झुंझुनूं : चिड़ावा में पेड़ा कारोबारी को फिर से रंगदारी के लिए धमकी देने के बाद व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है। मंगलवार को व्यापार मंडल के लोग एसपी से मिले। 5 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। पेड़ा कारोबारी सुभाष राव ने बताया कि बदमाशों ने फिर से व्हाट्सप पर विदेशी नंबरों से मैसेज कर एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी है, 8 जनवरी तक का समय दिया है, पिछले महीने भी बदमाशों ने रंगदारी के लिए दुकान पर फायरिंग की थी। लेकिन पुलिस उन्हें अब तक पकड़ नहीं पाई है। बदमाशों के हौंसले बुलंद है, व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों ने एसपी को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावानी दी। बता दें कि 5 जनवरी को चिड़ावा के पेडा कारोबारी के पास शनिवार की रात व्हाटसएप कॉल आया था। विदेशी नंबरों से आए इस कॉल में रंगदारी के लिए धमकाया।

ये लिखा था मैसेज में इसके बाद रविवार को विदेशी नंबरों से वाट्सएप मैसेज भेजा। मैसेज में कहा गया है कि आठ तारीख तेरी है, डीएसपी भी कौनसा तुझे बचा लेगा, एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस भी नहीं बचा पाएगी। बदमाशों ने इस बार रंगदारी के लिए अकाउंट नंबर भी दिए हैं। रकम नहीं देने पर झटका दिखाने (जान से मारने की धमकी) की बात कही गई है।

सुरक्षा देने वालों को भी सुरक्षा की जरूरत

बदमाशों ने धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि पुलिस क्या सुरक्षा कर लेगी। डीएसपी भी कौनसा तुझे बचा लेगा। इस धमकी के बाद सजग हुई पुलिस ने कारोबारी के साथ डीएसपी विकास धींधवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। डीएसपी के पास 4-1 का जाब्ता लगाया गया है। दुकान के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कस्बे में तिराहों पर पुलिस तैनात की गई है। चिड़ावा सर्किल में विशेष नाकाबंदी गश्ती दल में हथियारबंद जवान शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि क्षत्रिय गैंग के बदमाशों ने एक करोड़ रुपए रंगदारी के लिए 16 दिसंबर को कारोबारी की दुकान पर फायरिंग की थी। इस मामले में 22 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं। अब दोबारा एक करोड़ की रंगदारी की मांगी गई है। इस मामले में एसपी शरद चौधरी ने कहा कि धमकी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन साथ है। आरोपियां को पकड़ने के लिए हमारी टीम उनके पीछे लगी हुई है, फायरिंग के मामले में कुछ बदमाशों को नहीं पकड़ पाए है, इसमें हमारी कमी रही है। बदमाशों पर 25 पैसे का इनाम रखेंगे। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

Related Articles