जयपुर में भर्ती-परीक्षा में नकल करा रही गैंग को पकड़ा:ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे थे; पहले भी करा चुके नकल
जयपुर में भर्ती-परीक्षा में नकल करा रही गैंग को पकड़ा:ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे थे; पहले भी करा चुके नकल

जयपुर : जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करा रही गैंग को पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार 14 आरोपियों में कंप्यूटर लैब संचालक, अभ्यर्थी भी शामिल है। आरोपी ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे थे। गैंग के पास से पुलिस ने एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चैक, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की।
एग्जाम 5 जनवरी को हुआ था। मामले में अब पेपरलीक की आशंका है। जांच में खुलासा हुआ कि ये गैंग रेलवे, एएसआई प्रमोशन टेस्ट के एग्जाम में भी नकल करवा चुकी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जयपुर पुलिस और एसओजी को ऑनलाइन नकल के बारे में सूचना मिली थी।
सूचना के बाद वैदिक कॉलेज मानसरोवर, आईटी इंफ्रा कूकस, हेरिटेज वायुना स्कूल खातीपुरा, जेएनएम नर्सिंग कॉलेज कालवाड़ रोड, लॉरेंस स्कूल मानसरोवर, टैगोर भारती स्कूल मानसरोवर के सेंटरों पर रेड डाली गई। रेड के दौरान सबसे पहले दो युवक नितेश कुमार (27) और सुमित सिंह (25) को पकड़ा गया।
पूछताछ में युवकों ने बताया- शास्त्री नगर के एसजेएम कॉलेज में कंप्यूटर लैब के जरिए परीक्षा में स्क्रीन शेयर कर चीटिंग कराई जा रही है। पुलिस टीम शास्त्री नगर स्थित कंप्यूटर लैब पहुंची।
यहां पर संदीप कुमार (35), बलबीर (35) और कश्मीर झांझडिया (25) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 1,68,500 रुपए, 6 एडमिट कार्ड, 7 साइन किए हुए खाली चैक, 3 लैपटॉप, WI-FI राउटर और चार्जर, 1 प्रिंटर स्कैनर और पावर केबल, 2 माउस, 1 इंटरनेट केबल जब्त की गई।

पैसे लेकर नकल करवाते हैं
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया- मौके पर ही संदीप से पूछताछ की गई। उसने बताया- मेरी कंप्यूटर लैब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराई जाती है। भर्ती परीक्षाओं में पैसा लेकर नकल करवाने का काम करते हैं।
नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके साथी परमजीत, जोगेंद्र, हेरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कंप्यूटर लैब संचालक नंदू ठेकेदार, आईटी इंफ्रा के कंप्यूटर लैब संचालक दिलखुश और गणपति ठेकेदार, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कंप्यूटर लैब संचालक और कॉन्ट्रैक्टर प्रदीप, संदीप उर्फ सैंडी के साथ मिलकर ये लोग परीक्षाओं में पैसा लेकर नकल कराते हैं।
संदीप ने बताया- रविवार को आयोजित परीक्षा में मेरे साथी परमजीत, जोगेंद्र, टिंकू चौधरी उर्फ गुरुजी, नंदू ठेकेदार, प्रदीप कॉन्ट्रैक्टर संदीप उर्फ सैंडी और विक्रम के जरिए पेपर सॉल्व करवाए थे। इसके लिए हर छात्र से 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे।

कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए गैंग मेंबर्स
पूछताछ में संदीप कुमार ने बताया- साल 2022 में एसजेएम कॉलेज कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर जयपुर में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर खोला था। तब से सेंटर चला रहा हूं। साल 2024 में नंदू और परमजीत संपर्क में आए थे। नंदू और परमजीत ने बैंक प्रमोशन के एग्जाम में 2 लोगों को पास कराने के लिए संपर्क किया था।
इस परीक्षा में नेटबूट ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण नकल करना संभव नहीं हुआ। नेटबूट पर टीम व्यूअर और एम्मी एडमिन ऐप काम नहीं करते। विंडोज पर होने वाले एग्जाम में दोनों ऐप काम कर जाती है। इसमें नकल आसान हो जाती है।
संदीप कुमार ने बताया- पहले रेलवे, आरपीएफ प्रमोशन टेस्ट के कैंडिडेट को नकल कर पास कर फायदा पहुंचाया है। इसमें कई अन्य लोग भी जुड़े हैं। अभी चल रही नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्रीकल्चर ट्रेनी के पद की भर्ती के लिए संदीप से 8 लोगों ने संपर्क किया था। इनमें जोरावर सिंह मीणा (22), मनीष कुमार (22) और रूपम पचार (26) का पेपर स्क्रीन शेयर ऐप के जरिए सॉल्व करवाना था।
एएसआई के प्रमोशन टेस्ट में भी नकल करवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया- 21-22 दिसंबर को रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में सीकर के बरजी देवी स्कूल के एग्जाम सेंटर में रिंकू मीणा नाम के कैंडिडेट का पेपर सॉल्व करवाया था। जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि आरोपियों ने 20 दिसंबर को आरपीएफ में एएसआई के प्रमोशन टेस्ट में भी पेपर सॉल्व करवाया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- संदीप कुमार (35) पुत्र रामकरण निवासी गांव खांगाका बास, झुंझुनूं । हाल किराएदार फ्लैट नं. 401 एसएनजी ग्रुप बिल्डिंग चौमूं पुलिया के पास जयपुर।
- बलबीर (35) पुत्र मंगलाराम निवासी वार्ड नं. 38, बाइपास रोड, सूरतगढ, गंगानगर। हाल फ्लैट नं. 401 एसएनजी ग्रुप बिल्डिंग, चौमूं पुलिया के पास जयपुर।
- कश्मीर झांझड़िया (25) पुत्र नेमीचंद निवासी मकान नं. 11 ध 220, न्यू हाउसिंग बोर्ड, झुंझुनूं, । हाल फ्लैट नं. 401 एसएनजी ग्रुप बिल्डिंग, चौमूं पुलिया के पास जयपुर।
- नितेश कुमार (27) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ढाणी खींवा, राजगढ़,हमीरवास, चूरू। हाल गणपति केशोराय नर्सिंग काॅलेज, मानसरोवर।
- सुमित सिंह (25) पुत्र उम्मेदसिंह निवासी सतनाली बास, सतनाली,महेंद्रगढ़ हरियाणा। हाल गणपति केशोराय नर्सिंग काॅलेज, मानसरोवर।
- जोरावर सिंह मीणा (22) पुत्र भरतसिंह गांव आटुलकला, माउन टाउन, सवाईमाधोपुर। हाल निवासी मकान नं. 31, बृजविहार कॉलोनी, जगतपुरा।
- मनीष कुमार (22) पुत्र सुधीर लाम्बा निवासी लाम्बा गोठड़ा, बगड़, झुंझुनूं।
- खुशीराम (24) पुत्र हनुमान चौधरी निवासी फागी,जयपुर।
- नवीन सारण (25) पुत्र चौनाराम निवासी गच्छीपुरा, नागौर।
- अंकित कुमार (23) पुत्र अमर चंद पूनियां मालसर, गंगानगर।
- प्रवीण यादव (29) पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी हिगवाहेड़ा, तिजारा,अलवर।
- मुकेश कुमार मीणा (28) पुत्र बद्री नारायण मीणा, निवासी नांगल, आमेर जयपुर।
- टिंकू चौधरी उर्फ गुरुजी (32) पुत्र सुवालाल चौधरी निवासी लखावाली अमरसर जयपुर।
- रूपम पचार (26) पुत्र श्रवण सिंह सबलपुरा सदरसीकर।