महिला को बातों में फंसाकर की लूट:बकरी खरीदने का दिया झांसा, गले से सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे
महिला को बातों में फंसाकर की लूट:बकरी खरीदने का दिया झांसा, गले से सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे

सीकर : सीकर के खंडेला थाना इलाके में महिला के गले से जेवरात तोड़ने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खंडेला पुलिस थाने में घीसालाल मीणा ने बताया- उनकी मां बनारसी देवी 4 जनवरी की दोपहर में 2:10 बजे के करीब छाजना स्टैंड और छाजना गांव के बीच सड़क के किनारे बकरियां चल रही थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने बनारसी देवी को बकरी खरीदने के बहाने बातों में लगा लिया लेकिन बनारसी देवी ने बकरी को बेचने से मना कर दिया।
फिर एक युवक बाइक से उतरा और बनारसी देवी के गले में पहना सोने का मादलिया और एक चांदी की पातड़ी तोड़ ली। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए। दोनों खंडेला मोड की तरफ अपनी बाइक को लेकर गए। बनारसी देवी के अनुसार दोनों बदमाश लोकल भाषा में बात कर रहे थे। घटना के बाद बनारसी देवी की तबीयत भी खराब हो गई, जिसके चलते उन्होंने मुकदमा भी देरी से दर्ज करवाया।