स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी की पुण्यतिथि कल
स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी की पुण्यतिथि कल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी की पुण्यतिथि छह जनवरी को बाय में मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनकी पैतृक हवेली के सामने स्थित मुख्य चौक बाय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 12 बजे से शुरू होगी। स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें लगातार तीन राष्ट्रपतियों ने सम्मानित किया था। वह अपनी पेंशन भी हमेशा लोगों की सहायता में देते थे।
इस कार्यक्रम की जानकारी उनकी पुत्रवधू एवं स्थानीय सरपंच तारा पूनिया ने दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी का योगदान अतुलनीय था, और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए हर साल उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।
तारा पूनिया ने सभी नागरिकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा में उनके परिजनों, ग्रामवासियों, और सामाजिक संगठनों के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी की भूमिका को याद करते हुए, इस कार्यक्रम में उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया जाएगा और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई प्रेरणादायक संदेश दिए जाएंगे।