खेतड़ीनगर में चिकित्सा विभाग का अभियान:टीबी रोगियों को पोषाहार किट बांटे, 25 मार्च तक चलेगा
खेतड़ीनगर में चिकित्सा विभाग का अभियान:टीबी रोगियों को पोषाहार किट बांटे, 25 मार्च तक चलेगा

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल में केसीसी प्रोजेक्ट और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में एस शिवदर्शी, डॉ दीपिका खुराना थी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केसीसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजिता ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सात दिसंबर 2024 को प्रारंभ हुआ था जो 24 मार्च 2025 तक चलेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य देश से 2025 तक क्षय रोग (टीबी) का उन्मूलन करना है। एक समय था जब देश में कोई भी गंभीर बिमारी का प्रकोप होता तो दूसरे देशों की मदद लेकर बिमारियों से निजात पाई जाती थी, लेकिन समय अधिक लग जाने से बिमारियों का प्रभाव काफी फैल जाता था। वर्तमान समय में तकनीकी विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने आगे बढ़ते हुए बीमारियों को जल्द रोकने का काम किया है।
सीएमओ डॉ सुजिता ने कहा कि टीबी के लक्षण दिखे तो घबराएं व लजाएं नही सीधे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू कर दें। इसके अलावा अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें। इससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस दौरान टीबी के 17 रोगियों को पौष्टिक पौषाहार किट वितरण की।
इस मौके पर डॉ भानु, ऋचा भटनागर, जिला कॉर्डिनेटर मोहन चाहर, जिला टीबी अधिकारी डॉ विजय सिंह, अजीत सिंह, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर नवनीत, डॉ रजनीश, डॉ राकेश, डॉ सूरज, डॉ ऋषभ, डॉ प्रमोद, महेंद्र सेन, विकास धनखड़, केशर चावला सहित अनेक लोग मौजूद थे।