कृषि उपजमंडी के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ी
कृषि उपजमंडी के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कृषि उपज मंडी के पास एक कार के डिवाइडर पर चढ़ जाने से हादसा हुआ, हालांकि गाड़ी में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित रहे। यह हादसा स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने की कोशिश में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय घटी जब एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक स्कूटी लेकर सड़क पर आ गया। गाड़ी चालक ने स्कूटी को टक्कर से बचाने के लिए अपनी गाड़ी की दिशा बदल दी। चालक ने गाड़ी की दिशा मोड़ी, लेकिन अचानक कट पर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। गाड़ी की सवारियों में से कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुंचा।
गाड़ी में सवार पांच लोग खाटू धाम जा रहे थे। इस कट पर रोजाना दुर्घटनाओं के घटने की संभावना रहती है क्योंकि यह क्षेत्र कृषि उपज मंडी और फल-सब्जी मंडी से जुड़ा हुआ है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में सड़क पर अचानक लोगों का आना-जाना हादसों का कारण बनता है।
इस क्षेत्र में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि यहां यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए और सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके।
गाड़ी चालक चिड़ावा से खाटूश्यामजी जा रहे थे और हादसे के बाद वे सभी सुरक्षित हैं, लेकिन दुर्घटना के बाद गाड़ी में काफी नुकसान हुआ।