गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से की समझाइश:नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई, पूर माह चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान
गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से की समझाइश:नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई, पूर माह चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

चूरू : चूरू में नववर्ष की शुरुआत के साथ पूरी जनवरी सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। इसके तहत जिला कलेक्ट्रेट के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की पालना के लिए वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर समझाइश की।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने गुलाब के फूल दिए और उन्हें समझाइए करते हुए हेलमेट लगाने की हिदायत दी। हेलमेट लगाने वाले और यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को भी गुलाब का फूल देकर बधाई दी गई। तीन दिन तक फूल देकर समझाइश करने के बाद पुलिस यहां ट्रैफिक नियमों को सख्ती से पालन करवाएगी।
ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से विशेष पहल कर सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन का अभियान बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने का प्रयास किये जायेंगे।