चारावास-लोयल गांवों को दोबारा खेतड़ी तहसील में जोड़ने की मांग:झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बोले- लंबी दूरी तय करनी पड़ती है
चारावास-लोयल गांवों को दोबारा खेतड़ी तहसील में जोड़ने की मांग:झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बोले- लंबी दूरी तय करनी पड़ती है

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के लोयल और चारावास गांवों को दोबारा खेतड़ी तहसील में जोड़ने की मांग की जा रही है। गुरुवार को इन गांवों के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीण मुकेश दाधीच ने बताया- नीमकाथाना को जब जिला बनाया गया था तब लोयल और चारावास ग्राम पंचायत को खेतड़ी से हटाकर गुढ़ागौड़जी में शामिल कर दिया गया था। अब सरकार ने नीमकाथाना को जिले से निरस्त कर दिया है।
ऐसे में दोनों ग्राम पचांयतों को दोबारा खेतड़ी में जोड़ा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा- गुढगौड़जी तहसील से इन गांवों की दूरी बहुत ज्यादा है, जबकि खेतड़ी नजदीक पड़ता है। आवागमन के साधनों की भी कमी है। ऐसे में कामकाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणाें ने कहा- अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रामनिवास मेघवाल, प्रदीप चाहर, अमर सिंह चाहर, सुभाष, नरेन्द्र, विरेन्द्र, सत्यपाल बोराण, मोहरसिंह चाहर सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।