[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

चिड़ावा : पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 640,000 रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देकर लोगों को विदेश भेजने का झांसा दिया था। 29 नवंबर, 2024 को नवीन नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नवीन ने बताया कि आरोपी गौरव ने उसे और उसके भाई को सिंगापुर भेजने का झांसा देकर उनसे 640,000 रुपये ले लिए थे, लेकिन बाद में उसने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और विदेश भेजने का भी कोई इंतजाम नहीं किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने 31 दिसंबर, 2024 को आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 340,000 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी गौरव, 27 वर्ष का है और वह हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाकर लोगों को विदेश भेजने का झांसा दिया था। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था से विदेश जाने के लिए पैसे न दें। विदेश जाने से पहले सभी जानकारी अच्छी तरह से जांच लें और किसी भी तरह के लालच में न आएं।

Related Articles