एटीएम कार्ड बदलकर कर रहे थे ठगी, भीड़ ने पीटा:जेब में मिले 22 एटीएम जब्त, दो में से एक आरोपी फरार
एटीएम कार्ड बदलकर कर रहे थे ठगी, भीड़ ने पीटा:जेब में मिले 22 एटीएम जब्त, दो में से एक आरोपी फरार

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे एक व्यक्ति का कार्ड लेकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पीट दिया। जबकि आरोपी का दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक से 22 एटीएम जब्त किए गए हैं।

घटना जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब हुई। थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया- बगड़ निवासी ब्रह्मदत्त सैनी बुधवार दोपहर को कस्बे में स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वहां पहले से दो युवक खड़े थे। उन्होंने एटीएम बदलकर ठगी करने की कोशिश की। लेकिन सर्तकता से एक आरोपी पकड़ा गया।

एटीएम मशीन के पास पहले से खड़े थे दोनों आरोपी बगड़ निवासी ब्रह्मदत्त ने बताया- वह एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां दो युवक पहले से खड़े थे, मशीन में एटीएम लगाया तो उनमे से एक युवक ने करंट अकाउंट की जगह सेविंग का बटन सलेक्ट किया। दूसरा बार विड्रॉल की जगह बैंकिंग का ऑप्शन दबा दिया। तीसरी बार मैंने खुद एटीएम लगाया तो बोले की हम पैसे निकालकर देते है। फिर कहा कि सर्वर धीरे चल रहा है।
ब्रह्मदत्त के अनुसार- मैंने सोचा कि बैंक के कर्मचारी है, एटीएम दे दिया। फिर मेरा एटीएम अपने दूसरे हाथ में दबा लिया और खुद का लगा लिया। एटीएम के आखिर के नंबर मुझे याद थे। मैंने कहा कि ये तो मेरा एटीएम नहीं है। बहस की तो बोला यह तुम्हारा ही एटीएम है, छीनने की कोशिश की तो एटीएम से निकलकर भाग गया। पीछे दौड़कर युवक को पकड़कर शोर शराबा किया तो आसपास के लोग आ गए।
आरोपी के पास से मिले 22 एटीएम कार्ड आरोपी युवक को पकड़कर बैंक ले गए। मौके पर भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी। युवक से एक पर्स भी मिला, जिसमें 22 एटीएम समेत 15 हजार रुपए के करीब कैश मिला।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक जिस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल रहे थे, वह भी चोरी का था। आरोपियों ने करीब एक महीने मालपुरा (टोंक) के रहने वाले मेडिकल विभाग में कार्यरत ड्राइवर का कार्ड चुराया था। जांच में उसमें से 30 हजार रुपए निकालने की जानकारी मिली है।
पुलिस के अनुसार- पकड़ा गया आरोपी वसीम उर्फ सनी, चिटा, बुलंदशहर(यूपी) का निवासी है। पुलिस ने उसके एटीएम जब्त कर लिए है। पूछताछ जारी है। पुलिस अब फरार साथी की तलाश में जुटी है। मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने की संभावना है।