किसानों की चेतावनी के बाद प्रशासन पहुंचा ग्राउंड पर:कंपनी प्रतिनिधियों के साथ राजस्व कर्मचारी ने देखी मौका स्थिति, मुआवजे की मांग कर रहे किसान
किसानों की चेतावनी के बाद प्रशासन पहुंचा ग्राउंड पर:कंपनी प्रतिनिधियों के साथ राजस्व कर्मचारी ने देखी मौका स्थिति, मुआवजे की मांग कर रहे किसान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र में 765 KV ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम कर रही कंपनी के खिलाफ किसान संघर्ष समिति द्वारा किए गए विरोध के बाद प्रशासन ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ राजस्व कर्मचारियों को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा। किसानों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधि बिना प्रशासनिक अनुमति के उनकी खेती और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि बिना उचित मुआवजे के किसानों को कभी भी सहमति नहीं दी जाएगी। किसान संघर्ष समिति के सदस्य और स्थानीय निवासी, कपिल ऐचरा ने कहा कि प्रशासन को केवल नुकसान का आकलन करने के बजाय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंपनी द्वारा तय किया गया मुआवजा किसानों के नुकसान की भरपाई कर सकता है या नहीं।
इसी बीच, बास नानग क्षेत्र में भी कम्पनी के कर्मचारी किसानों के खेतों से अपना सामान वापस हटाने के काम में जुट गए हैं। यहां कंपनी के कर्मचारियों ने किसानों के खेतों से अस्थायी रूप से रखे गए सामान को एकत्र कर लिया है, हालांकि किसानों का कहना है कि इस कदम के बावजूद नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन और कंपनी को और ठोस कार्रवाई करनी होगी।
सोमवार को, प्रशासन की ओर से जेजूसर सर्किल के गिरदावर पंकज बलौदा, देरवाला पटवारी रोनक और कंपनी के प्रोजेक्ट सहायक मैनेजर संदीप शर्मा ने मिलकर किसानों के खेतों में फसलों और पेड़ों के नुकसान का आकलन करने के लिए मौके का दौरा किया। इस दौरान किसान संघर्ष समिति के सदस्य कपिल ऐचरा भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मांग की कि यह आकलन केवल एक प्रारंभिक कदम है, और प्रशासन को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को उचित मुआवजा मिले।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2010940


