[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : छोटा बस स्टैंड निवासी ओमप्रकाश मेघवाल (40), जो अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, की बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह दुर्घटना श्रीहरी हॉस्पिटल के पास हुई, जब ओमप्रकाश काम से घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से उन्हें नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया ।

मृतक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक ओमप्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी, 15 वर्षीय बेटी और दो मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई हैं। ओमप्रकाश परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनके निधन से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या हो सकता है। उनका कहना है कि बिना किसी कारण के ओमप्रकाश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवारजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी वाहन और चालक की शिनाख्त की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाए।

मृतक ओमप्रकाश मेघवाल

परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने में शामिल लोगों ने पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और उनका कहना है कि इस प्रकार के मामलों में कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

घटना के बाद नवलगढ़ के विभिन्न समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मृतक के परिवार के साथ खड़े नजर आयें। जिला अस्पताल पहुंचे लोगों में मनोहर सिंह शेखावत, रविंद्र शेखावत, सुरेंद्र फूलवाला, हितेश थोरी, सुभाष बुनकर, राजेंद्र रोलन, विकेश रॉयल, मामराज सोगण,गोविंद बोयल और आमीन सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर परिवार को न्याय दिलाने की बात की और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील की।

Related Articles