स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुढावाला परिवार की ओर से जरूरतमंदों को बांटे कंबल
स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुढावाला परिवार की ओर से जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में छावनी बाजार में स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुढावाला परिवार के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि गुलझारीलाल शर्मा वैद्य, राजेश वालिया गिरदावर, लायंस क्लब झुंझुनू कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, हरिसिंह महला खाजपुर एवं दानदाता परिवार के पवन गुढावाला का दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस ठंड के मौसम में जब शीत लहर चल रही है लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं ऐसे में जरूरतमंद लोगों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। उन्होंने दानदाता परिवार एवं आयोजक संस्था का भी सेवा कार्य के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा, मंत्री विपिन राणासरिया, पूर्व अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, लायंस क्लब के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान सहित अन्यजन उपस्थित थे।